डायरेक्टर- अभिषेक शर्माफिल्म- द ज़ोया फैक्टर
‘गुड लक’ और मेहनत के बीच की कड़ी है ‘द ज़ोया फ़ैक्टर’
- सिनेमा
- |
- |
- 21 Sep, 2019

हल्की फुल्की मनोरंजन की फ़िल्म 'द ज़ोया फ़ैक्टर' में लकी चार्म के अंधविश्वास को दूर करने की कोशिश की गई है। फ़िल्म के विषय में नयापन है, लेकिन यह फ़िल्म न गंभीरता से बनाई गई है और न ही इसे याद रखा जा सकता है।
शैली- रोमांस व ड्रामा
स्टार कास्ट- सोनम कपूर, दलकीर सलमान, संजय कपूर, सिकंदर खेर, अंगद बेदी
डायरेक्टर अभिषेक शर्मा फिल्म ‘परमाणु’ के बाद अब अपने दर्शकों के लिए रोमांस-ड्रामा फ़िल्म ‘द ज़ोया फ़ैक्टर’ लेकर आए हैं। इस फिल्म में आपको सोनम कपूर और दलकीर सलमान मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंँगे। साथ ही फ़िल्म को डायरेक्टर ने रोमांस, हल्की सी कॉमेडी और ड्रामे के साथ पिरोया है।