डायरेक्टर- अजय बहल
फिल्म- सेक्शन 375
शैली- क्राइम व कोर्ट रूम ड्रामा
स्टार कास्ट- अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा, मीरा चोपड़ा, राहुल भट्ट, कृतिका देसाई खान, कुमुद मिश्रा
'सेक्शन 375' की कहानी
फ़िल्म 'सेक्शन 375' की शुरुआत होती है कॉस्ट्यूम असिस्टेंट अंजलि (मीरा चोपड़ा) से, जो फ़िल्म डायरेक्टर रोहन खुराना (राहुल भट्ट) के घर शूटिंग के कॉस्ट्यूम लेकर पहुँचती हैं। अंजलि कॉस्ट्यूम दिखा ही रही होती है कि रोहन की नियत बिगड़ती है और वो लड़की के साथ ज़बरदस्ती करने लगता है। अंजलि घर आती है और रोहन के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराती है। इसके बाद शुरू होता है कोर्टरूम ड्रामा, जिसमें सेशन कोर्ट मामले को देखते हुए रोहन को 10 साल की सज़ा सुना देता है।
मुक़दमा हाई कोर्ट जाता है और जहाँ तरूण सुलेजा (अक्षय खन्ना) एक मशहूर क्रिमिनल लॉयर जो कि अभियुक्त के वकील हैं और वहीं हिरल गांधी (ऋचा चड्ढा) जो कि विक्टिम की वकील होती हैं। फिर कोर्ट में सबूत, दलीलें और गवाह पेश होते हैं, एक पल लगता है कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है तो दूसरे पल लगता है कि केस झूठा है। तो वहीं सारे सबूत रोहन के ख़िलाफ़ है अब रोहन निर्दोष है या दोषी ये जानने के लिए आपको सिनेमाघर तक जाना पड़ेगा।
क्या है सेक्शन 375?
आईपीसी की धारा 375 के अंतर्गत बलात्कार के बारे में बताया गया है। इसमें कहा गया है कि जब कोई पुरुष किसी महिला के साथ उसकी अनुमति या इच्छा के बिना संभोग करता है तो उसे बलात्कार माना जाएगा। किसी भी कारण से यह क्रिया हुई हो, क़ानूनी तौर पर वह बलात्कार ही कहा जाएगा।
बलात्कार की घटनाओं के कुछ तथ्य
आए दिन हम कोई न कोई बलात्कार के मामले सुनते रहते हैं और उन मामलों में हम जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद भी करते है। जब साल 2012 में निर्भया केस के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। उस समय अधिकतर लोगों ने अभियुक्तों को फौरन सज़ा देने के साथ ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की माँग भी की थी। इसके बाद ही साल 2013 में 21 मार्च को निर्भया एक्ट के नाम से इन मामलों के लिए नया नियम लागू किया गया था।
किरदारों की अदाकारी
अक्षय खन्ना ने फ़िल्म में अपने किरदार को शुरू से लेकर अंत तक मजबूती से निभाया और उसमें उनके दमदार डायलॉग्स ने भी दिल जीता है। ऋचा चड्ढा ने हमेशा की तरह मजबूत और शानदार किरदार निभाया है। ऋचा लगभग अपनी हर फ़िल्म में सख़्त और तेज मिज़ाज किरदार निभाती आ रही हैं और वहीं खूबसूरत अंदाज इस फिल्म में भी देखने को मिला। मीरा चोपड़ा, राहुल भट्ट, कृतिका देसाई खान, कुमुद मिश्रा सभी कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।
क्यों देखें फ़िल्म?
फ़िल्म 'सेक्शन 375' में भले ही एक भी गाने नहीं है कोई हंसी-मज़ाक नहीं है, लेकिन इसका स्क्रीनप्ले और बेहतरीन डायलॉग आपको बेहद पसंद आएंगे। साथ ही अजय बहल ने फ़िल्म का डायरेक्शन बेहतरीन तरीके से किया है। आपको हर मोड़ पर फ़िल्म की कहानी दिलचस्प लगेगी और कहीं भी बोर नहीं करेगी। लेकिन अगर आप कॉमेडी के लिहाज से इस फिल्म देखने जा रहे हैं तो यह आपको पसंद नहीं आएगी। रेटिंग स्टार- 4/5
अपनी राय बतायें