अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' लाख कोशिशों के बाद भी चलती हुई नहीं दिख रही है। वह भी तब जब इसका प्रमोशन बड़े पैमाने पर किया गया। खुद अक्षय कुमार काफी समय से इसके प्रमोशन में लगे हैं। वह इस फ़िल्म को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखा चुके हैं। इसके बाद यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में इस फ़िल्म को कर मुक्त कर दिया गया है।