फ़िल्म- छलांगडायरेक्टर- हंसल मेहतास्टार कास्ट- राजकुमार राव, नुसरत भारुचा जीशान अली अयूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला, ईला अरुण
खेल के बहाने मुश्किलों से लड़ना सिखाती है 'छलांग'
- सिनेमा
- |
- |
- 16 Nov, 2020

निर्देशक हंसल मेहता फ़िल्म 'छलांग' लेकर आए हैं। हंसल मेहता और एक्टर राजकुमार राव की जोड़ी हिट हो चुकी है और अब हंसल मेहता ने अपनी फ़िल्म में खेलकूद को दिखाते हुए ज़िंदगी को लेकर मैसेज दिया है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- अमेज़ॉन प्राइम वीडियो
रेटिंग- 3.5/5
निर्देशक हंसल मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज़ 'स्कैम 1992' पिछले महीने रिलीज़ हुई थी, जिसकी चर्चा अभी तक सिनेमा की गलियों में चल रही है। सीरीज़ के बाद निर्देशक ने फ़िल्म पर 'छलांग' लगा दी है। हंसल मेहता और एक्टर राजकुमार राव की जोड़ी हिट हो चुकी है और अब हंसल मेहता ने अपनी फ़िल्म में खेलकूद को दिखाते हुए ज़िंदगी को लेकर मैसेज दिया है। जिसमें मुख्य भूमिका में राजकुमार राव हैं। एक्टर के अलावा नुसरत भारुचा, जीशान अयूब, सतीश कौशिक, सौरभ शुक्ला और अन्य स्टार्स भी लीड रोल में हैं। तो आइये जानते हैं फ़िल्म 'छलांग' की क्या है कहानी-