वेब सीरीज़- अ सिंपल मर्डरडायरेक्टर- सचिन पाठक
मर्डर, मनी के हेरफेर की कहानी है 'अ सिंपल मर्डर'
- सिनेमा
- |
- |
- 21 Nov, 2020

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म सोनी लिव पर वेब सीरीज़ 'अ सिंपल मर्डर' रिलीज़ हुई है। 'अ सिंपल मर्डर' यानी एक साधारण हत्या लेकिन सीरीज़ की कहानी उतनी भी साधारण नहीं है। पढ़िए इसकी समीक्षा।
स्टार कास्ट- जीशान अयूब, प्रिया आनंद, सुशांत सिंह, यशपाल शर्मा, अमित सियाल, विक्रम कोच्चर
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- सोनी लिव
रेटिंग- 3.5/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म सोनी लिव पर वेब सीरीज़ 'अ सिंपल मर्डर' रिलीज़ हुई है। 'अ सिंपल मर्डर' यानी एक साधारण हत्या लेकिन सीरीज़ की कहानी उतनी भी साधारण नहीं है। एक मर्डर, 5 करोड़ रुपये और एक ख़ूनी के बीच घूमती है सीरीज़ की कहानी। इस वेब सीरीज़ का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है और इसकी कहानी को अखिलेश जायसवाल और प्रतीक पायोधी ने लिखा है। लीड रोल में जीशान अयूब, प्रिया आनंद, सुशांत सिंह, अमित सियाल, विक्रम कोच्चर और भी कई स्टार हैं। तो आइये जानते हैं, क्या है वेब सीरीज़ 'अ सिंपल मर्डर' की कहानी-