सतीश कौशिक के अचानक निधन से जो जेहन में जो पहली तस्वीर उभरी, वो मिस्टर इंडिया के कैलेंडर की थी। उसके बाद फिर अपने समय की सुपरहिट कालजयी हास्य फिल्म जाने भी दो यारो के संवाद गूंजे। ये दो ऐसी फिल्में हैं जो सतीश कौशिक को हमारे बीच हमेशा जिन्दा रखेंगी।