'सुल्तान' और 'टाइगर जिन्दा है' जैसी एक्शन फ़िल्में बनानेवाले अली अब्बास जफ़र की इस ईद पर आई फिल्म 'बड़े मियां, छोटे मियां' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। देशप्रेम की चाशनी और थ्री डी तकनीक वाली इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका अंदाज दर्शक नहीं लगा सकें। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ देशप्रेम वाली कई एक्शन फ़िल्में कर चुके हैं। यह भी वैसी ही है।