तार्किक बातें रखने और सवाल पूछने वालों पर टूट पड़ने वाले ट्रोलों को अमिताभ बच्चन ने तगड़ा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर काफ़ी संयमित और दोस्ताना पेश आने वाले अमिताभ बच्चन इससे पहले इतने ग़ुस्से में शायद कभी नहीं दीखे थे। वह इतना ज़्यादा ग़ुस्साए कि उन्होंने लिख दिया- 'ठोक दो *** को'। उनके ग़ुस्से को इससे भी समझा जा सकता है कि उन्होंने इस पर ब्लॉग लिख दिया। ट्रोल को उन्होंने राक्षसों से तुलना की और समाज पर एक कलंक बताया। कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे इस महानायक अमिताभ के लिए उस ट्रोल ने कोरोना से उनकी मौत की कामना कर डाली थी।