‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भारी बवाल हुआ। हंगामे के चलते छत्तीसगढ़ में नून शो रद्द करना पड़ा है। कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन फिल्म का विरोध कर रहे है। उधर भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बैंडबाजों के साथ फिल्म का पहला शो देखने पहुंचे। दोनों दलों की आपस में नोंकझोंक के अलावा पुलिस से भी भिड़ंत हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने से लेकर उनके दस वर्षीय प्रधानमंत्रित्वकाल पर आधारित ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’फिल्म देश भर में एक साथ शुक्रवार को रिलीज़ हुई है।