बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव की बहार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावों को सुनिए, लालू राज से मुक़ाबला करते हुए ऐसे बताते हैं कि जैसे  उन्होंने पिछले 15 साल में बहुत बढ़िया शासन दिया हो। यही काम उनके साथ सरकार में शामिल बीजेपी भी करती है।