बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव की बहार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावों को सुनिए, लालू राज से मुक़ाबला करते हुए ऐसे बताते हैं कि जैसे उन्होंने पिछले 15 साल में बहुत बढ़िया शासन दिया हो। यही काम उनके साथ सरकार में शामिल बीजेपी भी करती है।
बिहार: बक्सर में महिला से सामूहिक बलात्कार, बच्चे की हत्या, कहां गया सुशासन?
- बिहार
- |
- |
- 12 Oct, 2020
बक्सर में एक महिला और उसके अबोध बच्चे के साथ दरिंदों ने जो हैवानियत की है, उसके बाद नीतीश कुमार और बीजेपी के नेताओं को अपना चेहरा आइने में ज़रूर देखना चाहिए।

नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के नेता बताते हैं कि बिहार में अपराध का माहौल पूरी तरह ख़त्म हो गया है और चारों ओर अमन-सूकून का माहौल है। उनके मुताबिक़, जनता सुशासन बाबू के राज में बेख़ौफ़ गुजर-बसर कर रही है।
लेकिन बक्सर में एक महिला और उसके अबोध बच्चे के साथ दरिंदों ने जो हैवानियत की है, उसके बाद नीतीश कुमार और बीजेपी के नेताओं को अपना चेहरा आइने में ज़रूर देखना चाहिए। और ऐसा नहीं है कि बिहार में अपराध नहीं हो रहे हैं, ख़ूब अपराध हो रहे हैं।