हाल के तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों में जीत ने कांग्रेस का दिमाग सातवें आसमान पर चढ़ा दिया है। छन कर आ रही ख़बरों के अनुसार, कांग्रेस ने बिहार में 15 सीटों पर दावा ठोका है। कांग्रेस की यही ज़िद महागठबंधन के सीट बँटवारे की घोषणा में सबसे बड़ा बाधक है। बिहार के राजनीतिक क्षितिज पर महागठबंधन का बड़ा भागीदार राजद चाहता है कि कांग्रेस अच्छी तरह अपनी औक़ात का मूल्यांकन करके अपना दावा ठोके।