बिहार में मिलकर सरकार चला रहे बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के नेता सोशल मीडिया पर भी आमने-सामने आ रहे हैं। जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के एक तंज का जवाब दिया है। इससे पहले भी ये दोनों नेता कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।
बिहार: क्यों आमने-सामने आ गए कुशवाहा और संजय जायसवाल?
- बिहार
- |
- |
- 25 Jun, 2022
मिलकर सरकार चला रहे दो दलों के बड़े नेताओं का सोशल मीडिया पर फिर से भिड़ जाना बताता है कि बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।

कुछ दिन पहले अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा के बाद डॉ. संजय जायसवाल ने बिहार सरकार और प्रशासन की भूमिका पर कई गंभीर सवाल उठाए थे और तब जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए उन्हें इसका जवाब दिया था।
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बीजेपी के दफ्तरों पर हमले के साथ ही डॉ. संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर भी हमला हुआ था।
हालांकि डॉ. संजय जायसवाल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किसी भी नेता के नाम का जिक्र नहीं किया था लेकिन क्योंकि यह पोस्ट उपेंद्र कुशवाहा को निशाना बनाकर की गई थी इसलिए कुशवाहा को सामने आना पड़ा।