राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। यादव ने फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर कहा है कि बिहार सरकार आख़िरकार अनिर्णय की स्थिति में क्यों है? यादव की प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे अपने प्रदेश के छात्रों को लाने के लिए बसें भेजे जाने के क़दम पर आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को छात्रों को लाने के लिए 300 बसें भेजी थीं।