लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में फिर से हलचल है। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फ़ैसला तब लिया जब एक दिन पहले ही बिहार में एनडीए में सीट बँटवारा हो गया है और उसमें चिराग पासवान की पार्टी को पाँच सीटें दी गई हैं। पशुपति पारस की पार्टी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई।
बीजेपी, चिराग की पार्टी में समझौते पर मंत्री पशुपति पारस का इस्तीफा
- बिहार
- |
- |
- 19 Mar, 2024
बिहार में बीजेपी के साथ चिराग पासवान के समझौते के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने राज्य की राजनीति में हलचल ला दी है। जानिए, उन्होंने क्या फ़ैसला किया है।

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, 'हमारी पार्टी के साथ सीट बँटवारे में अन्याय किया गया।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बड़ा नेता' बताते हुए पारस ने कहा, 'मैंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम मोदी एक बड़े नेता हैं लेकिन मेरे और मेरी पार्टी के साथ अन्याय हो रहा है।'