लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में फिर से हलचल है। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फ़ैसला तब लिया जब एक दिन पहले ही बिहार में एनडीए में सीट बँटवारा हो गया है और उसमें चिराग पासवान की पार्टी को पाँच सीटें दी गई हैं। पशुपति पारस की पार्टी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई।