लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आरजेडी लीडर और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बिहार केंद्रित और स्थानीय मुद्दों पर हर दिन घेर रहे हैं। अपनी ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाओं और मीडिया से बातचीत में वह राष्ट्रीय मुद्दों की चर्चा तो ज़रूर कर रहे हैं लेकिन उनका फोकस बिहार के बारे में सवाल पूछने पर है।
तेजस्वी किन मुद्दों से घेर रहे बीजेपी को, 'इंडिया' को पहुंचा पाएँगे लाभ?
- बिहार
- |
- |
- 16 Apr, 2024

परिवारवाद को लेकर आरजेडी को घेरते रहे पीएम मोदी और बीजेपी से आख़िर तेजस्वी यादव कैसे निपटेंगे? जानिए, बीजेपी को घेरने की उनकी रणनीति क्या है।
उदाहरण के लिए 14 अप्रैल को जारी भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा कि इसमें बिहार के लिए क्या है? उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में कुछ भी नहीं है। तेजस्वी ने देश के 60% युवाओं और 80% किसानों की बात उठाई। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में इस बात का ज़िक्र नहीं है कि नौकरी कितने लोगों को मिलेगी।