जाति जनगणना कराने का मामला एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह इस मामले में बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे।
जाति जनगणना: बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे तेजस्वी
- बिहार
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 May, 2022
जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सियासी संग्राम छिड़ सकता है। नीतीश और तेजस्वी के साथ आने के कारण क्या केंद्र सरकार इस मामले में घिर जाएगी?

जाति जनगणना की मांग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक मंच पर हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।
तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जाति जनगणना का प्रस्ताव बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद में पास हो गया है। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना को लेकर और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है, इसलिए सड़क पर उतरना पड़ेगा और बिहार से दिल्ली तक पदयात्रा करनी पड़ेगी।
- Cast Census