लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान और सीएम पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का साझा मक़सद है- नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना। इन दोनों का एक और मक़सद मिलता-जुलता है। वह है- किसी तरह बिहार की सत्ता हासिल करना। बस फर्क यह है कि एक बीजेपी से लड़ते हुए बिहार की सत्ता का ख्वाहिशमंद है तो दूसरा बीजेपी के साथ केंद्र में बने रहते हुए सत्ता में हिस्सेदारी की एक और संभावना तलाश रहा है।