रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में विभिन्न नौकरियों के लिए निकाले गये पीटी के रिजल्ट में कथित घपला, हाई कट-ऑफ़ और वादे से काफ़ी कम उम्मीदवारों को सफल घोषित करने की शिकायत पर बिहार के उम्मीदवार सोमवार से उबल पड़े हैं। मंगलवार को फतुहा और बक्सर स्टेशन पर इन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें बदले रास्ते से चलायी गयीं जबकि कुछ को अपनी मंजिल से पहले ही रोक दिया गया और वहीं से रवाना भी किया गया। इसके अलावा गया, जहानाबाद और अन्य जगहों पर भी ट्रेनें रोकी गयीं।