रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में विभिन्न नौकरियों के लिए निकाले गये पीटी के रिजल्ट में कथित घपला, हाई कट-ऑफ़ और वादे से काफ़ी कम उम्मीदवारों को सफल घोषित करने की शिकायत पर बिहार के उम्मीदवार सोमवार से उबल पड़े हैं। मंगलवार को फतुहा और बक्सर स्टेशन पर इन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें बदले रास्ते से चलायी गयीं जबकि कुछ को अपनी मंजिल से पहले ही रोक दिया गया और वहीं से रवाना भी किया गया। इसके अलावा गया, जहानाबाद और अन्य जगहों पर भी ट्रेनें रोकी गयीं।

एनटीपीसी या नन-टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी के इम्तिहान को लेकर पटना में इतना हंगामा क्यों मचा है? क्यों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस सख्ती बरत रही है?
सोमवार को पटना और आरा में इन उम्मीदवारों ने जमकर बवाल किया। राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर इन उम्मीदवारों ने आठ घंटे तक ट्रैक को जाम कर रखा जिससे राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं। उम्मीदवारों को ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस ने जब आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया तो उम्मीदवारों ने भी पत्थर फेंके और आगजनी की कोशिश की। इस बवाल के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 500 के ख़िलाफ़ राजेन्द्रनगर जीआरपी में केस दर्ज किया गया है।