चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मगंलवार को संकेत दिये कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रशांत ने कहा कि वह ‘बात बिहार की’ कैंपेन लांच करेंगे। यह कैंपेन 20 फ़रवरी से शुरू होगा और जो लोग बिहार में युवा नेतृत्व को आगे आते देखना चाहते हैं, इसके तहत उन तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। किशोर ने कहा कि कैंपेन का उद्देश्य अगले 100 दिनों में एक करोड़ युवाओं तक पहुंचने का है।