बिहार के चुनावी दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा, मुज़फ्फरपुर और पटना में ताबड़तोड़ रैलियां की। पटना की रैली में भी आरजेडी मोदी के निशाने पर रही। मोदी ने कहा, ‘बिहार के ग़रीब, मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को वे लोग पूरा नहीं कर सकते जिन्होंने बिहार को बीमार बनाया, बिहार को लूटा।
बिहार: मोदी ने तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज
- बिहार
- |
- |
- 28 Oct, 2020
बिहार के चुनावी दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दरभंगा, मुज़फ्फरपुर और पटना में ताबड़तोड़ रैलियां की।

उन्होंने जनता से पूछा, ‘जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा, बिहार के लोगों के साथ अन्याय किया, क्या वे लोग बिहार की उम्मीदों को समझ भी पाएंगे।’ मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने कुशासन से सुशासन की ओर और अंधेरे से उजाले की ओर क़दम बढ़ाए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें दुबारा काम करने का मौक़ा मिलेगा तो हम बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे। उन्होंने अपील की कि मोदी के आह्वान पर एनडीए को विजयी बनाएं।