बीजेपी और जेडीयू में फिर से तलवारें खींची हैं। पिछले साल ही उनका गठबंधन टूटा और बयानबाजी अभी भी उसी स्तर की बनी हुई है। बिहार बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी द्वारा जदयू के साथ फिर कभी गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव पारित करने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है। भविष्य में बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वह मर जाएंगे लेकिन भगवा पार्टी से हाथ नहीं मिलाएँगे।
मर जाऊँगा पर बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करूँगा: नीतीश
- बिहार
- |
- |
- 30 Jan, 2023
बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार के जेडीयू के बीच आख़िर इतनी तल्खी क्यों बढ़ गई है कि मरते दम तक गठबंधन नहीं करने की बात कही जा रही है? जानिए इसके मायने क्या हैं।

इसके साथ ही बीजेपी के साथ पिछले गठबंधन को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को छोड़ दिया था, लेकिन वे जबरदस्ती पीछे पड़ कर साथ आए। सीएम ने कहा, '2020 में हम तो मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन इन्होंने जो किया सबने देखा। हम लोगों ने इन्हें कितनी इज्जत दी।' पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नीतीश ने कहा, 'मैं भाजपा से हाथ मिलाने के बजाय मरना पसंद करूंगा।'