बीजेपी और जेडीयू में फिर से तलवारें खींची हैं। पिछले साल ही उनका गठबंधन टूटा और बयानबाजी अभी भी उसी स्तर की बनी हुई है। बिहार बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी द्वारा जदयू के साथ फिर कभी गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव पारित करने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया है। भविष्य में बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वह मर जाएंगे लेकिन भगवा पार्टी से हाथ नहीं मिलाएँगे।