बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि वह पहले जहां थे वहीं वापस आ गए हैं। बार-बार पलटी मारने के आरोपों का सामना कर रहे नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अब मैं वहीं वापस आ गया हूँ जहाँ पहले था और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।' कुछ इसी तरह की बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कही है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है।