बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि वह पहले जहां थे वहीं वापस आ गए हैं। बार-बार पलटी मारने के आरोपों का सामना कर रहे नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अब मैं वहीं वापस आ गया हूँ जहाँ पहले था और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता।' कुछ इसी तरह की बात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कही है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है।
नीतीश- अब साथ रहेंगे; नड्डा- जेडीयू का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए
- बिहार
- |
- |
- 28 Jan, 2024
एनडीए में शामिल होने और बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने पार्टी के गठबंधन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जानिए, नीतीश कुमार ने क्या कहा और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा।

बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, 'मैं पहले भी उनके साथ था। हम अलग-अलग रास्तों पर चले गए, लेकिन अब हम साथ हैं और रहेंगे। 8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।'