बिहार में राजनीतिक घमासान मचा है। मीडिया रिपोर्टों में कयास तो ये लगाए जा रहे हैं कि दो दिन में सरकार में उथल-पुथल हो सकती है। दो दिन में क्यों? ऐसी क्या जल्दी है कि दो दिन में ही यह सब पूरा कर दिया जाए? इस सवाल और कयास के पीछे जवाब यह है कि 12 अगस्त से खरमास शुरू हो रहा है और खरमास में आम तौर पर शुभ काम नहीं किए जाते हैं। तो सवाल है कि आख़िर यह खरमास क्या है और क्या इसी वजह से बिहार में इतनी जल्दी राजनीतिक उथल-पुथल मची है?