बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी को कोई न कोई बचा रहा है। नोएडा में इतनी गुंडागर्दी के बावजूद अभी तक सतही कार्रवाइयों के अलावा उसके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ। उसके खिलाफ नोएडा पुलिस अब तमाम जानकारियां दे रही हैं, लेकिन जब उस पर महिलाएं तमाम आरोपों में केस दर्ज करा रही थीं, तब उसने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अब कह रही है कि उसके खिलाफ पांच केस दर्ज हैं। उसे सुरक्षा मिली हुई थी। किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देने का फैसला सरकारी स्तर पर होता है। जाहिर है कि वो सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा था, जिस वजह से उसे सुरक्षाकर्मी मिले हुए थे। हालांकि बीजेपी ने कहा है कि वो उनकी पार्टी से नहीं जुड़ा है लेकिन मात्र सुरक्षाकर्मी मिलने से ही साफ हो रहा है कि वो बीजेपी नेता है। इलाके में भी लोग उसे बीजेपी नेता के रूप में जानते हैं।