सियासत से अदालत तक सवालों से घिरने के बाद बिहार सरकार 2016 से लागू राज्य के शराबबंदी क़ानून में छह बरसों के बाद फेरबदल कर सकती है। मीडिया में इसके लिए मद्य निषेध व उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की ख़बर आ रही है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आगामी बजट सत्र में शराबबंदी क़ानून में संशोधन लाया जा सकता है।