प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कहा कि केन्द्र में यूपीए सरकार के रहते नीतीश कुमार को काम नहीं करने दिया जाता था। बकौल मोदी- नीतीश जी के दस साल बर्बाद कर दिये।

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 साल पहले नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए उनके डीएनए में गड़बड़ी बतायी थी तो उन्हें इसका बहुत ज़बर्दस्त जवाब दिया गया था। बोरे में भरकर नाखून और बाल भेजे गये थे कि डीएनए जाँच करा ली जाए। मगर अब नीतीश कुमार बीजेपी के आगे इतने मजबूर हो गये हैं कि अपने कामों को भी वे नहीं दोहरा पा रहे हैं।