बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अधिक 94 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है। इस चरण के लिए प्रचार में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के बयान में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला। दूसरी तरफ़ मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में पुलिस से भिड़ंत के दौरान एक युवा की मौत पर विपक्षी दलों ने एनडीए को घेरने का प्रयास किया है।