बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे अधिक 94 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होना है। इस चरण के लिए प्रचार में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के बयान में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला। दूसरी तरफ़ मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में पुलिस से भिड़ंत के दौरान एक युवा की मौत पर विपक्षी दलों ने एनडीए को घेरने का प्रयास किया है।

एनडीए के लिए नयी मुसीबत मुंगेर की घटना बन गयी है। दुर्गा पूजा के दौरान वहाँ पुलिस से भिड़ंत में एक युवक की मौत के बाद और हंगामे से जदयू के वैसे समर्थक नाराज़ हुए हैं जो मूल रूप से बीजेपी की विचारधारा वाले हैं। हालाँकि मुंगेर में मतदान हो चुका है लेकिन विपक्षी दल इस बात को प्रशासन और तत्कालीन एसपी लिपि सिंह की मनमानी के तौर पर पेश कर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
वैसे, यह चरण महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेज प्रताप और तलाक़ विवाद के बाद चर्चा में आये तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय के मैदान में रहने से भी चर्चा में रहेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड के लिए सबसे महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है क्योंकि इसमें उसकी सबसे अधिक जीती हुई सीटें हैं। इस चरण में उसके 43 उम्मीदवार मैदान में होंगे। जदयू के कुल 115 उम्मीदवारों में 35 पहले और 37 आख़िरी चरण में अपनी क़िस्मत आजमा रहे हैं।