चिराग पासवान इधर हैं या उधर हैं। बीजेपी नहीं बता रही कि किधर हैं। नीतीश कुमार ने खूब मशक्कत कर ली। बीजेपी में अपने चहेतों से कहलवाया कि अगर वे केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा चुनाव में बताएंगे या फिर खुद को एनडीए में बताएंगे तो पार्टी चिराग के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग जाएगी।
बिहार: चिराग पर मोदी की चुप्पी, नीतीश को साफ इशारा?
- बिहार
- |
- |
- 24 Oct, 2020

बीजेपी के बड़े नेता चाहे वो जेपी नड्डा हों या फिर अमित शाह, भूपेंद्र यादव हों या फिर देवेंद्र फडणवीस- यह नहीं बता पाए हैं कि एलजेपी से एनडीए का नाता खत्म हो चुका है या नहीं।
मगर, बीजेपी के बड़े नेता चाहे वो जेपी नड्डा हों या फिर अमित शाह, भूपेंद्र यादव हों या फिर देवेंद्र फडणवीस- यह नहीं बता पाए हैं कि एलजेपी से एनडीए का नाता खत्म हो चुका है या नहीं। सबने यही कहा कि बिहार में एलजेपी एनडीए से बाहर है। नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीद थी। मगर, वह उम्मीद भी धराशायी हो गयी। नीतीश को जवाब तो कई बीजेपी नेताओं ने दिए, लेकिन प्रश्न यह है कि नरेंद्र मोदी के बिहार आने के बाद एलजेपी-बीजेपी संबंध को लेकर नीतीश को क्या जवाब मिल गया है?