चिराग पासवान इधर हैं या उधर हैं। बीजेपी नहीं बता रही कि किधर हैं। नीतीश कुमार ने खूब मशक्कत कर ली। बीजेपी में अपने चहेतों से कहलवाया कि अगर वे केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा चुनाव में बताएंगे या फिर खुद को एनडीए में बताएंगे तो पार्टी चिराग के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग जाएगी।