सांसद राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। शनिवार को दिल्ली में बुलाई गई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचे। अभी तक आरसीपी सिंह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा है क्योंकि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लागू किया गया है।
कौन हैं ललन सिंह?