loader

ललन सिंह बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष 

सांसद राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। शनिवार को दिल्ली में बुलाई गई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंचे। अभी तक आरसीपी सिंह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा है क्योंकि पार्टी में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लागू किया गया है। 

कौन हैं ललन सिंह?

ललन सिंह को नीतीश कुमार का बेहद भरोसेमंद माना जाता है। ललन सिंह लंबे वक़्त से पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी को खड़ा करने में उनका बड़ा योगदान माना जाता है। हाल ही में एलजेपी में जो बड़ी टूट हुई थी, उसके पीछे ललन सिंह की ही भूमिका होने की बात सामने आई थी। कहा गया था कि नीतीश ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी और ललन सिंह इसमें सफल भी रहे। 

ताज़ा ख़बरें
ललन सिंह कई सालों से पार्टी के सामने आए संकटों को संभालते रहे हैं। नीतीश भी कई अहम मामलों में उनकी राय लेते रहे हैं। 

नीतीश की सियासत 

2020 के विधानसभा चुनाव में अपनी सहयोगी बीजेपी से बुरी तरह पिछड़ जाने के बाद से ही राजनीतिक दबाव का सामना कर रहे नीतीश कुमार पुराने सहयोगियों को जोड़ने और पार्टी को चुस्त-दुरुस्त करने के काम में जुटे हैं। 

इस क्रम में वे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय करा चुके हैं और कुशवाहा को भी बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाकर संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष भी बना चुके हैं। राजनीति में हाशिए पर चल रहे कुशवाहा को भी इससे राजनीतिक संजीवनी मिली है।  

पिछले साल मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद नीतीश ने संगठन की कमान अपने क़रीबी आरसीपी सिंह को सौंप दी थी। 

Lalan Singh appointed JDU President - Satya Hindi
नीतीश इस बात को जानते हैं कि बीजेपी से मुक़ाबला करने के लिए अपने सियासी क़िले को मज़बूत करना ही होगा, वरना राज्य में राजनीति करना मुश्किल हो जाएगा। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74 जबकि जेडीयू को 43 ही सीटें मिली थीं।

जातीय समीकरण साधने की कोशिश?

नीतीश के साथ कुर्मी-कोईरी मतदाताओं के बड़े वर्ग का साथ हमेशा से रहा है। कुछ हद तक मुसलमान भी उनके साथ हैं। लेकिन नीतीश चाहते हैं कि बाक़ी जातियों के बीच भी पार्टी का विस्तार हो। इसलिए उपेंद्र कुशवाहा के आने से उन्होंने कुर्मी-कोईरी-कुशवाहा समीकरण को मज़बूत बनाने की कोशिश की है। 

बिहार से और ख़बरें

जबकि ललन सिंह भूमिहार बिरादरी से आते हैं। उनका क़द बढ़ाकर नीतीश समाज की ऊंची जातियों को जेडीयू से जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। क्योंकि आरजेडी ने भी बिहार में सवर्ण जातियों के कुछ नेताओं को अहमियत दी है। 

खासे सतर्क हैं नीतीश 

अरुणाचल में जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में चले जाने के बाद से ही नीतीश खासे सतर्क हो गए हैं। बिहार के राजनीतिक गलियारों में समय-समय पर चर्चा उठती रहती है कि जेडीयू-कांग्रेस में टूट हो सकती है और इनके विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि ये अभी सिर्फ़ सियासी चर्चाएं ही हैं। लेकिन नीतीश इसे लेकर खासे सतर्क हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें