जदयू में घमासान के बीच आज उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वह पार्टी छोड़कर नहीं जाएँगे क्योंकि उनका भी पार्टी में हिस्सा है। इस सवाल पर कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि जहां जाना है चले जाएं, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'मैं इस पार्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। छोटा भाई बिना हिस्सा लिए चला जाए ताकि सब बड़े भाई को मिल जाए। मैं किसी के कहने पर पार्टी नहीं छोड़ूंगा। पार्टी में मेरी हिस्सेदारी है। पार्टी को बचाने की अंतिम लड़ाई लड़ूंगा।'
जदयू छोड़कर नहीं जाऊँगा, पार्टी में मेरा भी हिस्सा: उपेंद्र कुशवाहा
- बिहार
- |
- |
- 27 Jan, 2023
बिहार में क्या कुछ बड़ा राजनीतिक उथल-पुथल होने वाला है? उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा कि जेडीयू में उनका भी हिस्सा है? जानिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्या कहा।

मीडिया में बयान देने को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं नीतीश जी से पूछना चाहता हूं कि इसकी शुरुआत किसने की। मीडिया से बात करने का संदेश भेजना मुख्यमंत्री जी ने खुद ही शुरू किया है। शुरुआत उन्होंने की, मैंने नहीं।' पार्टी में बात रखने को लेकर कुशवाहा बोले, 'मैं पार्टी के किस मंच पर बात करूं। पार्टी की बैठक ही नहीं हो रही है। पार्टी का मंच तो दीजिए जहां मैं अपनी बात रख सकूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज भी बुलाएँ तो मैं बात करने जाऊंगा।