क्या लोकतंत्र में जीतने वाला उम्मीदवार यह कह सकता है कि वोट नहीं दिया है तो काम नहीं करूँगा? इससे भी बड़ा सवाल यह है कि जब गुप्त मतदान की प्रणाली है तो ऐसे मतदाताओं की पहचान कैसे हो सकती है कि किसने वोट दिया है और किसने नहीं? क्या किसी पूरे समुदाय को निशाना बनाया जा सकता है? सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कुछ इसी मामले में विवादित बयान दे दिया है।
वोट नहीं दिया इसलिए मुस्लिम, यादव का काम नहीं करूंगा: जेडीयू सांसद
- बिहार
- |
- |
- 17 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव में कम अंतर से जीत से नाराज़ एक सांसद ने विवादित बयान दे दिया है। जानिए, उन्होंने आख़िर किस आधार पर मतदाताओं की पहचान कर उन पर निशाना साधा।

दरअसल, जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर कम वोटों के अंतर से जीत से नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे ज्यादा काम यादव और मुस्लिम समाज का किया, लेकिन चुनाव में इन लोगों ने बिना किसी कारण के उन्हें वोट नहीं किया। उन्होंने कहा, 'अगर आगे इस समाज के लोग काम करने आते हैं तो चाय-नाश्ता ज़रूर कराएंगे लेकिन उनका काम नहीं करेंगे।'