नीतीश कुमार को 'पीएम मटीरियल' बताने पर हुए विवाद के बाद लगता है जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने पैर पीछे खींच लिए हैं और डैमेज कंट्रोल मोड में आ गया है।
जदयू ने दी सफाई, कहा, पीएम पद के उम्मीदवार मोदी ही हैं
- बिहार
- |
- |
- 30 Aug, 2021
जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की रविवार को बैठक हुई। कई मुद्दों पर मतभेदों के मद्देनज़र जेडीयू ने कहा है कि राज्य और केंद्र स्तर पर एनडीए समन्वय समिति गठित की जाए।

इसे इससे समझा जा सकता है कि पार्टी महासचिव के. सी. त्यागी ने सोमवार को कहा कि एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तो नरेंद्र मोदी ही हैं।
उन्होंने कहा, "आगामी आम चुनाव 2024 में पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं और वही इस पद के उम्मीदवार रहेंगे।"