बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही जेडीयू ने मंगलवार को अपने नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। जेडीयू ने पार्टी के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक सहित प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, विपिन कुमार यादव को भी पद से हटा दिया है। इन नेताओं को पद से हटाए जाने का एलान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया।
जेडीयू ने डॉ. अजय आलोक सहित कई नेताओं को पार्टी से निकाला
- बिहार
- |
- |
- 14 Jun, 2022
डॉ. अजय आलोक पर कार्रवाई क्या केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से नजदीकी के चलते हुई है?

डॉ. अजय आलोक तमाम टीवी चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखते थे और पार्टी के चिर परिचित चेहरों में से एक थे। जेडीयू में बीते कुछ दिनों में हुआ यह एक और अहम घटनाक्रम है। पार्टी की इस कार्रवाई पर डॉ. अजय आलोक ने उन्हें मुक्त करने के लिए धन्यवाद दिया है।