पूर्व आईएएस अधिकारी और लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे मनीष कुमार वर्मा औपचारिक रूप से मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए।

एक जमाने में जिस तरह आरसीपी सिंह नीतीश कुमार की प्रशंसा करते थे उसी तरह मनीष वर्मा भी इस समय उनकी तारीफ करते हैं। तो क्या अब नीतीश के उत्तराधिकारी के तौर पर वर्मा की बारी है?
आईएएस अधिकारी होने के अलावा उनकी सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह नीतीश कुमार के स्वजातीय कुर्मी हैं और उन्हीं के जिले के रहने वाले हैं। वैसे तो मनीष का जन्म पड़ोसी जिले गया के नीमचक बथानी में हुआ था लेकिन उनका बचपन बिहारशरीफ में बीता और स्कूली शिक्षा भी वहीं से हुई। मनीष की नीतीश कुमार से एक और समानता यह भी है कि दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। फर्क यह है कि नीतीश कुमार ने पटना के इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की जबकि मनीष वर्मा आईआईटी ग्रैजुएट हैं।