बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर विधानसभा में कहा है कि जो शराब पियेगा, वह मरेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ शराब पीकर मर जाता है तो उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से मौत होने पर सरकार कोई मदद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में शराब को ठीक नहीं माना जाता है।
नीतीश फिर बोले- जो शराब पियेगा, वह मरेगा; अब सिवान में भी मौत
- बिहार
- |
- 16 Dec, 2022
नीतीश ने गुरूवार को भी जो शराब पिएगा वह मरेगा वाला बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म है। विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने नीतीश कुमार के इस बयान को बेहद असंवेदनशील बताया है।

नीतीश ने गुरूवार को भी जो शराब पियेगा वह मरेगा वाला बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद सियासत गर्म है। विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने नीतीश कुमार के इस बयान को बेहद असंवेदनशील बताया है।
अब तक 53 मौत
उधर, छपरा में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और यह 53 तक पहुंच गया है। इस मामले में बीजेपी के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने राजभवन तक मार्च किया है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि वह राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।