महाराष्ट्र सरकार ने अब सिर्फ़ अंतरधार्मिक शादियों की निगरानी करने की तैयारी की है। पहले अंतरजातीय शादियों की निगरानी करने की बात कही गयी थी। सरकार ने दो दिन पहले ही 'इंटरकास्ट/इंटरफेथ मैरिज-फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी (राज्य स्तर)' नाम से एक पैनल का गठन किया था। लेकिन अब इस कमेटी का नाम बदलकर भी 'इंटरफेथ मैरिज-फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी (राज्य स्तर)' कर दिया है।