बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अब तक सारण जिले में 38 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हैरान करने वाला बयान सामने आया है। नीतीश ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो शराब पियेगा, वह तो मरेगा ही।
नीतीश कुमार बोले- जो शराब पियेगा, वह मरेगा
- बिहार
- |
- 15 Dec, 2022
नीतीश कुमार ने कहा है कि जब शराबबंदी नहीं थी तब भी यहां लोग जहरीली शराब से मरते थे और अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में लोग जहरीली शराब पीने से मरते हैं। शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से लगातार मौतों की खबर आने से साफ है कि यहां शराबबंदी पूरी तरह फेल हो गई है।

इस मुद्दे को लेकर गुरूवार को भी बिहार की विधानसभा में हंगामा हुआ है।
जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों को लेकर नीतीश कुमार की सरकार विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर है। ऐसा नहीं है कि बिहार में जहरीली शराब से मौतों का मामला नया हो। नीतीश कुमार जब कुछ महीने पहले तक बीजेपी के साथ सरकार में थे तब भी बिहार के कई इलाकों से लगातार जहरीली शराब से मौत होने की खबरें आती थी।