क्या भारत सहित दुनिया भर में 2023 की शुरुआत बहुत बड़ी मंदी से होने वाली है। तमाम आर्थिक विशेषज्ञ इसकी तरफ इशारा कर रहे हैं। पहली सूचना यह है कि 2008-2009 में जो ग्रेट रिसेशन (बड़ी मंदी) आई थी, उस समय जितनी नौकरियां गई थीं, उससे कहीं ज्यादा नौकरियां इस बार अभी तक अकेले 965 बड़ी टेक कंपनियां खा गई हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आज गुरुवार को बेंच मार्क रेट 0.50 फीसदी बढ़ाया है। 15 वर्षों में इस समय अमेरिकी बेंच पार्क सबसे उच्चतम स्तर पर है। कारोबारी एलोन मस्क ने कह दिया है कि मंदी को अब कोई रोक नहीं सकता। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कल बुधवार को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से यही बातें कहीं थीं। मंदी को लेकर तमाम तथ्यों को इस तरह आगे समझें।