बसंत ऋतु ने दस्तक दे दी है और बिहार के लोग बसंती बयार का लुत्फ़ भी उठाने लगे हैं। लेकिन प्रदेश के राजनेता इस मदमस्त बसंती फ़गुनहट से कोसों दूर राजनीतिक चौसर पर व्यस्त नज़र आ रहे हैं। हो भी क्यों नहीं, लोकसभा का चुनाव जो निकट आ रहा है।