पश्चिम बंगाल की तरह बिहार में भी एक लड़की की गैंगरेप कर हत्या कर दी गई है। कहीं ज़्यादा भयावह! माँ, पिता और भाई के सामने ही नाबालिग लड़की को आरोपी ले गया। कई लोगों ने दुष्कर्म किया। चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को एक तालाब के किनारे फेंक दिया। पश्चिम बंगाल में पीड़िता एक प्रशिक्षु डॉक्टर थी, जबकि बिहार में दलित और नौवीं कक्षा ड्रॉपआउट।
बंगाल जैसी हैवानियत बिहार में भी! दलित किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या
- बिहार
- |
- |
- 15 Aug, 2024
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक गाँव में दिल दहलाने वाली घटना घटी है। दलित किशोरी को परिवार के सामने अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या करना क्या सामान्य घटना है?

यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक गाँव की है। दलित किशोरी का शव मिलने के बाद छह लोगों पर सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की का लाश मंगलवार सुबह गांव के एक तालाब के पास मिली। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। लड़की की मां ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में संजय राय नामक एक व्यक्ति और उसके कुछ साथियों पर 11 अगस्त को जबरन उसके घर में घुसने और उसकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार संजय राय पड़ोसी गांव का रहने वाला है।