प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लालकिले पर 15 अगस्त 2024 का भाषण चर्चा में तो है ही लेकिन नेता विपक्ष राहुल गांधी को इस कार्यक्रम में बैठाने को लेकर जिस तरह प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया, वो भी काफी चर्चा में है। लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की खिंचाई की है। कांग्रेस ने भी इसे मुद्दा बना दिया। हालांकि खुद राहुल गांधी ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से नहीं जोड़ा।