पता नहीं पहले यह खबर मीडिया में आई या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास, लेकिन पटना के कम से कम दो प्रमुख अख़बारों ने यह ख़बर छापी कि बिहार के स्कूलों में महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन, जानकी नवमी, रामनवमी, जन्माष्टमी, तीज और जिउतिया पर होने वाली छुट्टी 2024 में नहीं रहेगी।