पता नहीं पहले यह खबर मीडिया में आई या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास, लेकिन पटना के कम से कम दो प्रमुख अख़बारों ने यह ख़बर छापी कि बिहार के स्कूलों में महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन, जानकी नवमी, रामनवमी, जन्माष्टमी, तीज और जिउतिया पर होने वाली छुट्टी 2024 में नहीं रहेगी।

बिहार में छुट्टियों का दो कैलेंडर जारी किया गया है। पहले वाले जिस कैलेंडर में हिंदू त्योहारों पर छुट्टियाँ कम करने व मुस्लिमों के बढ़ाने के आरोप लग रहे थे, वह उर्दू स्कूलों के लिए है। तो आख़िर इस कैलेंडर के नाम पर नफ़रत किसने फैलाई?
शुरू में सभी को यह आदेश अटपटा लगा लेकिन बाद में मालूम हुआ कि यह खबर पूरी तरह भ्रामक है और भारतीय जनता पार्टी के नेता सांप्रदायिक दुष्प्रचार में लगे हैं। मंगलवार को दिन भर कई टीवी चैनल इसी भ्रामक ख़बर को लेकर आगे फैलाते रहे।