जहरीली शराब से मौतों के बाद अब बिहार एक पुल गिरने से चर्चा में है। बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल का एक हिस्सा रविवार को इसी नदी में गिर गया। इस पुल का अभी उद्घाटन नहीं हुआ था। इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ। बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर में फैले भ्रष्टाचार का यह पुल भी एक नमूना है। इस काम को देखने वाले विभाग आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने खुद माना है कि ठेकेदार ने इस पुल के निर्माण में घटिया क्वॉलिटी का कंक्रीट और सीमेंट का इस्तेमाल किया। बिहार सरकार ने फिलहाल इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। यह वही बिहार है जहां भागलपुर में मई 2022 में निर्माणाधीन अगुवानी पुल का एक हिस्सा हवा के तेज झोंके से गिर गया था।
कभी हवा के झोंके से, कभी बिना उद्घाटन बिहार में गिर रहे हैं पुल
- बिहार
- |
- |
- 19 Dec, 2022
बिहार के बेगुसराय में एक पुल उद्घाटन से पहले गिर गया। इसे लेकर करप्शन के तमाम आरोप हैं। इसमें घटिया क्वॉलिटी का क्रंकीट और सीमेंट इस्तेमाल हुआ। बिहार इस समय तमाम वजहों से चर्चा में है। यहां कभी पूरा रेलवे पुल चोरी हो जाता है तो कभी जहरीली शराब से सौ से ज्यादा लोग मर जाते हैंः
