loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

बिहार हिंसा: बीजेपी ने प्रशासन पर उठाए सवाल, जेडीयू का पलटवार

बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर सरकार चला रही बीजेपी ने अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि 3 दिन तक बिहार में प्रशासन की भूमिका बिल्कुल भी ठीक नहीं रही। लेकिन डॉ संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तुरंत पलटवार किया है। 

बता दें कि बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ हुई है। इसमें भारी-भरकम आर्थिक नुक़सान हुआ है। 

बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा एक बड़ी साजिश है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि 300 पुलिसकर्मियों के होने के बावजूद मधेपुरा में बीजेपी के दफ्तर को जला दिया गया। बीजेपी के नवादा कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और वहां भी पुलिसकर्मी थे।

ताज़ा ख़बरें

उन्होंने कहा कि प्रशासन की स्थिति शुक्रवार तक बेहद दयनीय रही जबकि शनिवार को प्रशासन एक्टिव रहा और इसका असर भी देखने को मिला।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के जरिए एक बेहतर योजना को रद्द करवाया गया और आज उसी तरह विरोधी दल यह सोच रहे हैं कि इस देश में अराजकता फैला कर वे शासन कर सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अग्निपथ योजना का लाभ निश्चित रूप से युवाओं को मिलेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने चेताया

डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रशासन के द्वारा व्यक्तियों को टारगेट करना, एक खास पार्टी के दफ्तरों को टारगेट करना गलत है। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में बीजेपी दफ्तर पर हमले के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी रही और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी शासन का हिस्सा है और ऐसा हिंदुस्तान में कहीं नहीं हो रहा है जो बिहार में हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह गलत है और इस तरह की घटनाएं नहीं रोकी गई तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा।

Bihar BJP on Agnipath recruitment scheme protest  - Satya Hindi

एतराज बताएं लोग

बीजेपी नेता ने कहा कि जिस किसी को भी अग्निपथ योजना को लेकर एतराज है तो वह आए और बताए कि उसे किस बात पर एतराज है और उस पर सरकार काम करेगी। बता दें कि जेडीयू की ओर से अग्निपथ योजना को लेकर पुनर्विचार करने की बात केंद्र सरकार से कही गई थी।

हिंसा के पीछे साजिश 

उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध के नाम पर बीजेपी को टारगेट किया गया और बंगाल और झारखंड जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां पर हिंसा नहीं हुई है तो इसके पीछे गहरी साजिश है और प्रशासन को हर हालत में इस साजिश को खोलना होगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। 

डॉ. जायसवाल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में गृह सचिव और डीजीपी से बात की है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उप मुख्यमंत्री इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे। बिहार सरकार में बीजेपी के दो नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी उप मुख्यमंत्री हैं। 

Bihar BJP on Agnipath recruitment scheme protest  - Satya Hindi

शिक्षा लेने की जरूरत नहीं 

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने डॉ संजय जायसवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लोगों के मन में जो आशंकाएं हैं बीजेपी को उन्हें दूर करना चाहिए लेकिन बजाय इसके उनके लोग प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। 

ललन सिंह ने कहा कि छात्रों के आक्रोश से जो संतुलन बिगड़ा है उसके बाद बीजेपी के नेता प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रशासन चलाने के लिए सक्षम व्यक्ति हैं इसलिए डॉ. संजय जायसवाल से शिक्षा लेने की जरूरत नहीं है। 

बिहार में अब तक बीजेपी के दो दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। शुक्रवार को मधेपुरा में स्थित बीजेपी के दफ्तर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी जबकि गुरुवार को नवादा में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी।
बिहार के बेतिया में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नौजवानों ने प्रदर्शन के दौरान उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के घर पर हमला कर दिया था। इससे पहले गुरुवार को नवादा में बीजेपी की विधायक अरुणा देवी के वाहन पर हमला हुआ था। इस हमले में विधायक सहित पांच लोग घायल हो गए थे। 
Bihar BJP on Agnipath recruitment scheme protest  - Satya Hindi

राज्य सरकार में साझीदार रहते हुए और बड़ा राजनीतिक दल होने के बावजूद बीजेपी का प्रशासन पर सवाल उठाना निश्चित रूप से बेहद गंभीर विषय है। पिछले 2 महीने में बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से करवट लेने की आहट सुनाई दी है। नीतीश कुमार ने आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शिरकत की थी और अपने आवास पर रखी इफ्तार पार्टी में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को बुलाया था। 

बिहार से और खबरें

जाति जनगणना के मुद्दे पर भी नीतीश पीछे नहीं हटे। बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में जिस पैमाने पर हिंसा हुई है निश्चित रूप से वह बेहद भयावह है। बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है और क्योंकि यह योजना केंद्र की सरकार लाई है इसलिए ऐसा लगता है कि युवा इस योजना को लेकर मोदी सरकार से बेहद नाराज हैं। 

निश्चित रूप से इससे बीजेपी को सियासी नुकसान हो सकता है और ऐसे में बीजेपी का बिहार सरकार के प्रशासन से नाराजगी जाहिर करना और जेडीयू का तुरंत इसका जवाब देना बिहार में जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते में टकराव को बढ़ा सकता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें