बिहार में जेडीयू के साथ मिलकर सरकार चला रही बीजेपी ने अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को कहा कि 3 दिन तक बिहार में प्रशासन की भूमिका बिल्कुल भी ठीक नहीं रही। लेकिन डॉ संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तुरंत पलटवार किया है।