जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह सवाल फिर उभरकर सामने आया है कि वे सहयोगी दल बीजेपी से मिलने वाली चोट को कब तक और कितना सहेंगे। अरुणाचल प्रदेश में उनके दल के 6 विधायकों का बीजेपी में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।

जेडीयू विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाने को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा है।
जेडीयू विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाने को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे गठबंधन की राजनीति पर असर पड़ता है हालांकि बिहार की राजनीति पर इसके असर से उन्होंने इनकार किया।
जेडीयू के अरुणाचल प्रदेश प्रभारी आफाक अहमद खान ने इस संवाददाता से बातचीत में इस घटना को अनैतिक करार दिया और कहा कि आगे क्या करना है, इस पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा।