अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। सभी लोगों ने इस फ़ैसले का सम्मान किया है। अधिकतर लोगों ने इस फ़ैसले पर संतोष जताया है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने फ़ैसले पर असंतोष ज़ाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्रियों ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया जाना चाहिए।
अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कौन ख़ुश और कौन नाराज़?
- अयोध्या विवाद
- |
- 10 Nov, 2019
अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का लोगों ने सम्मान किया है। अधिकतर लोगों ने इस फ़ैसले से संतोष जताया है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने फ़ैसले पर असंतोष ज़ाहिर किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा है कि इस फ़ैसले को किसी की हार या जीत की तरह नहीं देखा जाए।
इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सामाजिक ताने-बाने को और मज़बूत करेगा। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।