loader

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कौन ख़ुश और कौन नाराज़?

अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। सभी लोगों ने इस फ़ैसले का सम्मान किया है। अधिकतर लोगों ने इस फ़ैसले पर संतोष जताया है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने फ़ैसले पर असंतोष ज़ाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्रियों ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया जाना चाहिए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले को किसी की हार या जीत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा है कि इस फ़ैसले को किसी की हार या जीत की तरह नहीं देखा जाए।

इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सामाजिक ताने-बाने को और मज़बूत करेगा। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

सम्बंधित ख़बरें

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम मुसलिम अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मुसलिम पक्ष क़ानूनी हक के लिए लड़ रहा था। ...खैरात हमें नहीं चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी जा सकती है।' उन्होंने कहा कि हम मसजिद के लिए ज़मीन ख़रीद सकते हैं। ओवैसी ने कहा कि मसजिद के ऊपर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तर्कों को भी मीडिया के सामने रखा।

इधर, श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यह ऐतिहासिक फ़ैसला है, मैं इसका स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा कि समाज में शांति और सद्भाव बना रहना चाहिए।

राहुल गाँधी ने ट्वीट किया, 'सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फ़ैसला सुना दिया है। कोर्ट के इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव  बनाए रखना है। यह वक़्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों पुराना विवाद आज ख़त्म हुआ। उन्होंने सभी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

विश्व हिंदू परिषद के शरद शर्मा ने कहा कि अयोध्या में शांति-व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्य की जीत हुई है। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का सभी को स्वागत करना चाहिए, यह सामाजिक सौहार्द के हित में है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर आगे कोई विवाद नहीं होना चाहिए, यह मेरी लोगों से अपील है।

ताज़ा ख़बरें

मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव ज़फ़रयाब जिलानी ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इस फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे की कार्रवाई के लिए आगे फ़ैसला लेंगे।

ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कमाल फ़ारूक़ी ने कहा, 'इसके बदले हमे 100 एकड़ ज़मीन भी दें तो कोई फ़ायदा नहीं है। हमारी 67 एकड़ ज़मीन पहले से ही अधिग्रहित की हुई है तो हमको दान में क्या दे रहे हैं वो? हमारी 67 एकड़ ज़मीन लेने के बाद 5 एकड़ दे रहे हैं। ये कहाँ का इंसाफ़ है?'

हालाँकि, मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इक़बाल अंसारी ने कहा है कि हम इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ वह पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करेंगे।

भारतीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) के. के. मुहम्मद ने कहा, 'मैं सही साबित हुआ। लोगों के एक समूह द्वारा मेरी आलोचना की गई थी। यह ठीक उसी तरह का निर्णय है जैसा हम सभी चाहते थे।' बता दें कि उन्होंने कहा था कि अयोध्या में बाबरी मसजिद से पहले राम मंदिर मौजूद था। यह कहने पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की थी। 

अयोध्या विवाद से और ख़बरें
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फ़ैसला दे दिया है। इसमें विवादित स्थल रामलला को और मसजिद के लिए मुसलिम पक्ष को दूसरी ज़मीन देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार तीन महीने में ट्रस्टी बोर्ड गठित करे। मंदिर के ट्रस्टी बोर्ड में निर्मोही अखाड़ा को उचित प्रतिनिधित्व देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने ज़मीन को तीन हिस्सों में बाँटने का इलाहाबाद हाई कोर्ट के फ़ैसले को भी ग़लत बताया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया है कि मंदिर निर्माण के लिए वह 3 महीने के भीतर ट्रस्ट बनाए। कोर्ट ने मुसलिमों को भी अयोध्या में 5 एकड़ दूसरी ज़मीन देने का आदेश दिया है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

अयोध्या विवाद से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें