देश में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी के बीच उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटाने की घोषणा की गई है। हरियाणा समेत कई राज्यों ने कोविड 19 नियमों में पहले ही ढील देने की घोषणा कर दी है। यूपी में कोविड -19 पॉजिटिविटी दर और इन्फेक्शन के मामलों में गिरावट की वजह से यूपी सरकार ने आज रात कर्फ्यू को खत्म करने की घोषणा की है। निर्णय लिया है।
अभी तक राज्य में रात के कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक था। राज्य के अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव ने बताया कि कोविड 19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए आज से रात के कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया गया है।
यूपी में रात का कर्फ्यू खत्म, कोरोना के मामले देशभर में घट रहे हैं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना के मामले कम होने के बाद यूपी में रात का कर्फ्यू आज से हटा दिया गया है।
