
राजस्थान: बीजेपी से चार, कांग्रेस से एक हिंदू संत टिकट पाने की तैयारी में
- राजस्थान
- |
- 26 Oct, 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार कम से कम पांच हिंदू संत टिकट पा सकते हैं। इसमें से चार संतों ने बीजेपी तो एक ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। फ़िलहाल, राज्य सरकार की कैबिनेट में एक धार्मिक नेता ओटाराम देवासी ही मंत्री हैं। लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतने वाले देवासी को फिर से टिकट मिलना तय माना जा रहा है।

