बीजेपी अपने गठबंधन दल के विधायकों की टूट को भी नहीं रोक पा रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का अपना दल बीजेपी गठबंधन में शामिल है। अपना दल के विधायक ;चौधरी अमर सिंह ने भी आज सपा के समर्थन की घोषणा की है। अपना दल के और भी विधायक टूटने वाले हैं। उन्होंने सपा नेतृत्व से संपर्क किया है। अपना दल में यह टूट ऐसे समय सामने आई है जब बीजेपी नेता अमित शाह सीटों को फाइनल कर रहे थे। इस टूट से बीजेपी पर भी असर पड़ेगा।
बीजेपी गठबंधन से जुड़े 'अपना दल' में भी टूट, विधायक चौधरी अमर सिंह सपा में गए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में ओबीसी आधार वाली एक और पार्टी अपना दल में भी टूट शुरू हो गई है। विधायक चौधरी अमर सिंह ने सपा में जाने की घोषणा कर दी है। अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर राजनीतिक फैसला लेने का दबाव बढ़ गया है। विधायक कह रहे हैं, बीजेपी से गठबंधन तोड़कर सपा से किया जाए।
