बीजेपी अपने गठबंधन दल के विधायकों की टूट को भी नहीं रोक पा रही है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का अपना दल बीजेपी गठबंधन में शामिल है। अपना दल के विधायक ;चौधरी अमर सिंह ने भी आज सपा के समर्थन की घोषणा की है। अपना दल के और भी विधायक टूटने वाले हैं। उन्होंने सपा नेतृत्व से संपर्क किया है। अपना दल में यह टूट ऐसे समय सामने आई है जब बीजेपी नेता अमित शाह सीटों को फाइनल कर रहे थे। इस टूट से बीजेपी पर भी असर पड़ेगा।