"पुलिस ने अचानक रात को मेरे पति को घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अकेले कमाऊ सदस्य थे. अब हमारा घर कैसे चलेगा इससे तो अच्छा होगा कि पुलिस मेरे पूरे परिवार को जेल में डाल दे"....धुबड़ी जिले की सबीना खातून बेहद दुखी होकर हर आने-जाने वाले से यही सवाल पूछ रही है.
असम की हकीकतः “पति को जेल भेजा तो हमें भी भेज दें”
- असम
- |
- |
- 29 Mar, 2025

असम में बाल विवाह कानून की आड़ में गिरफ्तारियों का मामला गंभीर होता जा रहा है। तमाम विवाद होने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तारियों को नहीं रोका। इसमें तमाम तरह की नाइंसाफी होने की बात सामने आ रही है।