"पुलिस ने अचानक रात को मेरे पति को घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं अकेले कमाऊ सदस्य थे. अब हमारा घर कैसे चलेगा इससे तो अच्छा होगा कि पुलिस मेरे पूरे परिवार को जेल में डाल दे"....धुबड़ी जिले की सबीना खातून बेहद दुखी होकर हर आने-जाने वाले से यही सवाल पूछ रही है.